जगन्नाथ पुरी से उठी इस्कॉन पर भारत में प्रतिबंध की डिमांड- गोवर्धन...

इस दौरान रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियां नहीं रखी गई थी।;

Update: 2024-11-11 06:47 GMT

नई दिल्ली। इस्कॉन द्वारा 9 नवंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन में रथ यात्रा निकाले जाने को लेकर जगन्नाथ पुरी ने गहरी नाराजगी जताते हुए इस्कॉन पर भारत में प्रतिबंध लगाने की डिमांड उठाई है। गोवर्धन पीठ ने भी इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए रथ यात्रा निकाले जाने को धर्म विरुद्ध काम बताया है।

सोमवार को उड़ीसा की पुरी स्थित गोवर्धन पीठ के प्रवक्ता मातृ प्रसाद मिश्र ने कहा है कि कि अमेरिका के ह्यूस्टन में 9 नवंबर को इस्कॉन की ओर से रथ यात्रा का आयोजन किया जाना पूरी तरह से धर्म विरुद्ध काम है। क्योंकि उड़ीसा सरकार और पुरी के गजपति महाराज को इस्कॉन की ओर से आश्वासन दिया गया था कि निर्धारित समय के अलावा रथ यात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद अमेरिका के ह्यूस्टन में इस्कॉन द्वारा रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान जगन्नाथ के नंदी घोष विराजमान थे।

इस दौरान रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियां नहीं रखी गई थी। फेस्टिवल ऑफ ब्लिस के दौरान निकाली गई इस यात्रा को लेकर भारत सरकार और श्रद्धालुओं ने भी गहरी नाराजगी जताई है।Full View

Tags:    

Similar News