3 दिन रहेगी छुट्टी-स्कूल, दफ्तर व मार्केट रहेंगे बंद- सरकार का फैसला
दिल्ली सरकार की ओर से तीन दिन तक स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और मार्केट बंद रखने का फैसला लिया गया है।
नई दिल्ली। पुलिस की ओर से की गई सिफारिश पर कार्यवाही करते हुए दिल्ली सरकार की ओर से तीन दिन तक स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और मार्केट बंद रखने का फैसला लिया गया है। राजधानी दिल्ली में आयोजित की जा रही जी-20 समिट के कारण डिक्लेअर किए गए इस बंद से राजधानी की जिंदगी थम जाएगी।
दरअसल भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली के प्रगति मैदान के नवनिर्मित स्टेट ऑफ आर्ट कन्वेंशन परिसर में आगामी 9 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक g-20 समिट का आयोजन किया जाना है। इस समिट को लेकर राजधानी में बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है।
आयोजन में बड़ी संख्या में वीआईपी मूवमेंट हो रहा है, इसी के मददेनजर रखते हुए राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से बड़ा फैसला लेते हुए 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर को पब्लिक होलीडे डिक्लेअर किया गया है।
इन तीन दिनों के भीतर राजधानी दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तर, मॉल एवं मार्केट बंद रखे जाएंगे। सभी स्कूलों में 8, 9, 10 सितंबर को छुट्टी रखने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के अंतर्गत नई दिल्ली जनपद के तहत आने वाले बैंक एवं वित्तीय संस्थान भी तीन दिनों तक बंद रखे जाएंगे। दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तरों को भी g-20 समिट के मददेनजर बंद रखने का फैसला लिया गया है।