भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम पर लगी मोहर-ये लेंगे राजीव कुमार की जगह

Update: 2025-02-17 19:33 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में सोमवार को भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम पर मोहर लग गई हैं। अब 19 फरवरी 2025 से देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार।

गौरतबल हैं कि सोमवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को अगले चुनाव आयुक्त के नाम की सिफारिश की गई थी, जिसमें नए मुख्य चुनाव आयुक्त (Cheif Election Commissioner) 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार का नाम फाइनल हो गया है, अब वो 19 फरवरी 2025 से भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। ज्ञानेश कुमार मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह लेंगे। इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे। राजीव कुमार मंगलवार यानी आज 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। बीती रात राजीव कुमार के रिटायर होने से पहले कानून मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए नए मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम की घोषणा की, जिसमें बताया गया कि ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में भारत निर्वाचन आयोग में 19 फरवरी को होगी। ज्ञानेश कुमार पहले सहकारिता मंत्रालय के सचिव थे और 31 जनवरी 2024 को रिटायर हुए।

आपको बता दें कि ज्ञानेश कुमार राम मंदिर मामले से भी जुड़े हुए थे। 370 हटाने के दौरान उनकी भूमिका बेहद अहम थी। 2020 में ज्ञानेश कुमार को ग्रह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया। उन्हें अयोध्या मामले से जुड़े सभी मामलों की जिम्मेदारी दी गई थी, इसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन भी शामिल था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद के सभी कार्य उनकी देखरेख में हुए। उनकी ये एक और महत्वपूर्ण भूमिका थी जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक निभाया।

Similar News