लॉक डाउन 4 में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वालों को दी यह छूट
सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश में व्यवसायिक गतिविधियों को धीरे धीरे खोलने की दिशा में बढ़ रही है
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन 4 में दिल्ली वालों को कुछ छूट का ऐलान किया है । दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कोरोना के साथ ज़िंदगी को जीना होगा। अर्थव्यवस्था को बढ़ने के लिए यह जरूरी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब कोरोना वायरस की शुरुआत देश में हुई थी, तब इस संक्रमण से लड़ने के लिए हमारी कोई तैयारी नहीं थी। पिछले डेढ़ से दो महीने में सरकार ने कोरोना वायरस लड़ने के लिए बेड, वेंटिलेटर, पीपीई किट के साथ अस्पतालों को तैयार कर लिया है। कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार पूरी तरह से तैयार है। अब सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश में व्यवसायिक गतिविधियों को धीरे धीरे खोलने की दिशा में बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की थी। इसी के मद्देनजर 31 मई तक बढ़े लॉकडाउन में दिल्ली सरकार ने व्यवसायिक गतिविधियों में ढील देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया की 31 मई तक दिल्ली में मेट्रो का संचालन बंद रहेगा। स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट, होटल, सिनेमा, शॉपिंग, मॉल, जिम, स्विमिंग पुल, सैलून, बारबर की दुकान, बार, असेंबली हॉल पूरी तरह से बंद रहेंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया 31 मई तक दिल्ली में राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ साथ किसी भी धार्मिक गतिविधि को अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया की चूंकि कोरोना वायरस 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं गर्भवती महिला, डायबिटीज एंव दिल के मरीजों को प्रभावित करता है, इसलिए इन लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नही दी है । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली प्रदेश में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है, केवल विशेष परिस्थितियों में ही बाहर निकलने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर नहीं निकलेगा, दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है ।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में रेस्तरां को खोलने की छूट दी गई है, लेकिन वहां बैठकर भोजन नहीं किया जाएगा। रेस्तरां से केवल होम डिलीवरी की जाएगी। दिल्ली में स्टेडियम खुलेंगे, मगर दर्शकों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने परिवहन सेवा में ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, साइकिल रिक्शा को चलाने की छूट देने के साथ-साथ कहा कि निजी वाहन में केवल दो व्यक्ति ही जा सकते हैं। डीटीसी की बसों में 20 से ज्यादा सवारियां नहीं बैठा जाएंगी। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक सवारी की स्क्रीनिंग करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डीटीसी बसों का आवागमन शुरू कराएं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शादी की अनुमति देते हुए कहा किसी भी वैवाहिक कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोग सम्मिलित नहीं होंगे, इसी के साथ अंतिम संस्कार में भी केवल 20 लोगों को शामिल होने की परमिशन दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कल से सभी सरकारी एवं प्राइवेट दफ्तर खुलेंगे । सभी मार्केट में ऑड इवन व्यवस्था के तहत दुकान खोली जाएंगी। कॉलोनी के अंदर जो दुकान होंगी, उनको भी खोला जाएगा । इन सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाएगा अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता है तो उस दुकान को बंद कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया की सभी इंडस्ट्री कल से खोली जाएंगी । दिल्ली में निर्माण कार्यों की भी शुरुआत हो जाएगी लेकिन इसमें शर्त जोड़ते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन निर्माण कार्यों में दिल्ली में रहने वाले श्रमिक ही मजदूरी करेंगे। दिल्ली से बाहर के किसी भी व्यक्ति को श्रमिक के रूप में इन निर्माण कार्यों में नहीं लगाया जाएगा।