आयुषमान सहकार योजना प्रारंभ-जाने इसके लाभ

स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए सहकारी समितियों को सहायता देने वाली आयुषमान सहकार योजना की शुरुआत की

Update: 2020-10-19 12:25 GMT

आयुषमान सहकार योजना की शुरुआत

नयी दिल्ली। कृषि राज्य मंत्री परशोत्तम रुपाला ने सोमवार को राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम (एनसीडीसी) के स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए सहकारी समितियों को सहायता देने वाली आयुषमान सहकार योजना की शुरुआत की।

कृषि राज्य मंत्री परशोत्तम रुपाला ने इस अवसर पर कहा कि इस योजना के तहत आने वाले वर्षो में सहकारी समितियों को दस हजार रुपये का रिण दिया जायेगा। कोविड 19 संक्रमण के कारण सवास्थ्य क्षेत्र में नयी आधारभूत सुविधाओं के विकास की जरुरत महसूस की गयी । उन्होंने कहा कि एनसीडीसी के माध्यम से किसान कल्याण की योजनाओं को बढ़ावा दिया जा सकेगा। आयुषमान सहकार योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को गतिशील बनाया जा सकेगा । उन्होंने सहकारी समितियों से इस योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया जिससे किसान लाभान्वित हो सके।

एनसीडीसी के प्रबंध निदेशक संदीप नायक ने कहा कि पूरे देश में 52 अस्पताल हैं जिसे सहकारी समितियां चलाती है । इनमें पांच हजार से अधिक बिस्तर की सुविधा है । इस योजना से स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं को मजबूत किया जा सकेगा , नयी प्रद्योगिकी का उपयोग होगा , मेडिकल और नसिंर्ग शिक्षा को बढावा मिल सकेगा तथा कई अन्य सुविधाओं का लाभ लिया जा सकेगा।

वार्ता

Tags:    

Similar News