स्विमिंग पूल बनी दिल्ली में गाड़ियां पानी में तैरकर उतार रही अपनी गर्मी

जल भराव की वजह से पब्लिक को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Update: 2024-06-28 10:12 GMT

नई दिल्ली। मानसून की पहली बारिश ने राजधानी दिल्ली को स्विमिंग पूल बनाते हुए दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। प्रगति मैदान टनल में पानी भर गया है, जिससे सड़क पर दूर तक जाम दिखाई दे रहा है। हालात ऐसे बने हैं कि स्विमिंग पूल बनी राजधानी की सड़कों पर गाड़ियां पानी में तैरते हुए अपनी गर्मी दूर कर रही है।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में मानसूनी बारिश की शुरुआत जोरदार तरीके से हुई है। दिल्ली और एनसीआर में आज सवेरे से हो रही जोरदार बारिश ने सड़कों को पानी से लबालब कर दिया है।

हालात ऐसे हैं कि अपने काम धंधे के सिलसिले में घरों से निकले लोग बारिश के पानी में फंसे हुए हैं। कई स्थानों पर कारें सड़कों पर भरे पानी में तैरती हुई दिखाई दे रही है। राजधानी दिल्लीवासियों के लिए पिछले दिनों पानी की डिमांड को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने वाली दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी के घर के भीतर भी बारिश का पानी घुस गया है।

प्रगति मैदान टनल पानी भरने से पूरी तरह से तकरीबन बंद हो गई है, जिसके चलते गाड़ियां जाम में फंस गई है। दिल्ली में भारी बारिश के बाद कनॉट प्लेस इलाके में हुए जल भराव की वजह से पब्लिक को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।Full View

Tags:    

Similar News