मुफ्त राशन योजना की तिथि बढ़ी- अब इस दिन तक मिलेगा राशन

कोविड-19 की एक बार फिर से देश में आहट होने से लोगों को राहत देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से लोगों को दी जा रही

Update: 2022-12-23 05:54 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही मुफ्त राशन योजना के अंतर्गत बढ़ाई गई तिथि के मुताबिक अब पात्र व्यक्ति आगामी 31 दिसंबर तक अपने इलाके की सरकारी राशन की दुकानों से राशन ले सकेंगे।

दरअसल कोविड-19 की एक बार फिर से देश में आहट होने से लोगों को राहत देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से लोगों को दी जा रही मुफ्त राशन योजना के अंतर्गत दिसंबर माह के राशन की तिथि बढ़ा दी गई है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब राज्य के पात्र व्यक्ति आगामी 31 दिसंबर तक अपनी सरकारी राशन की दुकानों से राशन प्राप्त कर सकते हैं। प्रति यूनिट 5 किलो राशन उचित दर की दुकानों से आगामी 31 दिसंबर तक दिया जाएगा। सरकार की ओर से साफ किया गया है कि मुफ्त राशन योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को केवल प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल ही दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री मुफ्त खाद्यान्न योजना इस महीने की 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है। कोविड-19 की एक बार फिर से आहट होने के चलते केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना के बढ़ने के आसार लग रहे हैं।

Tags:    

Similar News