मुफ्त गैस सिलेंडर की डेट में हुई बढ़ोतरी- इस तारीख तक मिलेगा सिलेंडर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाते हैं।

Update: 2024-02-14 07:29 GMT

गोंडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीब परिवारों के लिए आरंभ की गई उज्ज्वला योजना के अंतर्गत त्योहार के मौके पर मिलने वाले मुफ्त गैस सिलेंडर की तिथि को बढ़ाकर अब आगे कर दिया गया है। दिसंबर महीने तक की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 15 फरवरी कर दिया गया है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत त्योहार पर मिलने वाले मुफ्त गैस सिलेंडर की तिथि को बढ़ाकर अब 15 फरवरी कर दिया गया है।

पहले मुफ्त गैस सिलेंडर की तिथि दिसंबर महीने तक थी। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपने बैंक एवं गैस कंपनियों में अपनी केवाईसी को जरूर दुरुस्त करना होगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाते हैं।

दीपावली के मौके पर लाभार्थियों को एक रिफिल सिलेंडर दिया जा चुका है। दूसरा अब उपभोक्ताओं को 15 फरवरी तक मिल सकेगा। शासन ने मुफ्त सिलेंडर रिफिलिंग की तिथि को बढ़ाकर अब 15 फरवरी कर दिया है।

Tags:    

Similar News