CM के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़- बच्चों को आशीर्वाद के...
अभिभावकों के साथ पहुंचे बच्चों को सीएम के आशीर्वाद के साथ चॉकलेट भी मिले।
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दर्शन में पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनकर अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। अभिभावकों के साथ पहुंचे बच्चों को सीएम के आशीर्वाद के साथ चॉकलेट भी मिले।
रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दर्शन में आए करीब ढाई सौ लोगों से मुलाकात करते हुए उनकी फरियादों को सुना।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने माता-पिता के साथ गोरखनाथ मंदिर में आए बच्चों से बातचीत की और आशीर्वाद के साथ उन्हें चॉकलेट भी दिए। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को पब्लिक की समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
महंत दिग्विजय नाथ स्मृति भवन के बाहर लगे जनता दर्शन में पहुंचे फरियादियों के पास मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए।