BJP सरकार गिराने चले जजपा अध्यक्ष पर संकट- हाथ से पार्टी जाने के आसार
इस घटनाक्रम के बाद जननायक जनता पार्टी पर संकट के बदले आकर खड़े हो गए हैं।
चंडीगढ़। तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार को गिराने की कोशिशें में लगे जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष की कुर्सी पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पार्टी के कद्दावर विधायक ने बागी होते हुए कहा है कि हम पार्टी अध्यक्ष को विधायक दल के नेता पद से हटाने जा रहे हैं और पार्टी के ऊपर भी हम अपना दावा करेंगे।
शुक्रवार को हरियाणा की राजनीति में उस समय बड़ा भूचाल आ गया जब जननायक जनता पार्टी के कददावर विधायक देवेंद्र बबली ने बागी होते हुए कहा है कि हम पार्टी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला को विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के नेता पद से हटाने जा रहे हैं। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि हम जननायक जनता पार्टी पर भी अपना दावा ठोकेंगे। शुक्रवार को अचानक से हुए इस घटनाक्रम के बाद जननायक जनता पार्टी पर संकट के बदले आकर खड़े हो गए हैं।
टोहाना विधानसभा सीट के विधायक देवेंद्र बबली ने कहा है कि उनकी पार्टी के विधायक दल के नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के गवर्नर को सरकार के फ्लोर टेस्ट के लिए लिखा है। लेकिन उसके उनके पास इसके अधिकार नहीं है क्योंकि जननायक जनता पार्टी के 10 में से 8 विधायक दुष्यंत चौटाला के खिलाफ है।
विधायक देवेंद्र बबली ने कहा है कि दुष्यंत चौटाला के पास केवल अपनी मां और बाढड़ा विधानसभा सीट के विधायक नैना चौटाला का समर्थन है। इनके दो विधायकों के अलावा अन्य सभी विधायक दुष्यंत चौटाला को जननायक जनता पार्टी के विधायक दल के नेता पद से ही हटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि हालात और परिस्थितियों को देखते हुए दुष्यंत चौटाला को खुद जननायक जनता पार्टी के विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा देना चाहिए। अन्यथा बाकी बचे आठ विधायक उन्हें खुद ही बाहर का रास्ता दिखा देंगे।