पानी को लेकर घमासान- अनिश्चितकाल के लिए मंत्री धरने पर

मंत्री आतिशी राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए जाएंगी।

Update: 2024-06-21 05:17 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चल रहे पानी के संकट को लेकर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की जलमंत्री अतिरिक्त पानी की डिमांड को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने जा रही है। आम आदमी पार्टी की ओर से इंडिया गठबंधन के सभी दलों से अपील करते हुए कहा गया है कि अनशन के समर्थन में सभी को आगे आना चाहिए।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की जल मंत्री आतिशी हरियाणा से पानी की अतिरिक्त डिमांड को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने जा रही है। जल मंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन जंगपुरा स्थित भोगल इलाके में दोपहर 12:00 से आरंभ होगा। अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने से पहले मंत्री आतिशी राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए जाएंगी।

दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली वालों को अतिरिक्त पानी मिले इसके लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए गए हैं। लेकिन हरियाणा ने बार-बार गुजारिश करने के बाद भी राजधानी दिल्ली वालों के लिए पानी नहीं दिया है। इसी वजह से अब पानी सत्याग्रह शुरू किया जा रहा है।

उधर आम आदमी पार्टी की ओर से इंडिया गठबंधन के सभी दलों से अपील करते हुए कहा गया है कि उन्हें अनशन के समर्थन में आगे आना चाहिए। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार के इस कदम को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए आरोप लगाया है कि जल मंत्री आतिशी का अनशन केवल दिखावा भर है, इसके माध्यम से दिल्ली सरकार पानी संकट को लेकर अपनी नाकामियों को छिपा रही है।

Tags:    

Similar News