CM के सख्त तेवर- जहां पर बना था अवैध मदरसा अब वहां बनेगा थाना
हल्द्वानी में हिंसा की वजह बने अवैध मदरसे की जमीन पर अब पुलिस थाने का निर्माण कराया जाएगा।
हल्द्वानी। बनभूलपुरा व अन्य स्थानों पर हुई हिंसा के मामले पर सख्त तेवर दिखा रहे मुख्यमंत्री की ओर से किए गए बड़े ऐलान के अंतर्गत जिस स्थान पर गिराए गए अवैध मदरसे और कथित मस्जिद को लेकर हिंसा की घटना हुई थी अब उस जमीन पर थाने का निर्माण कराया जाएगा।
सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड की शांति के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई के बगैर छोड़ा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा है कि हल्द्वानी में हिंसा की वजह बने अवैध मदरसे की जमीन पर अब पुलिस थाने का निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जबरिया कब्जाई गई जिस जमीन से अवैध अतिक्रमण को शासन और प्रशासन द्वारा हटवाया गया है, अब वहां पर पुलिस थाने का निर्माण कराते हुए लोगों को सुरक्षा की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी सरकार का उपद्रवियों एवं दंगाइयों के लिए यह साफ संदेश है कि देवभूमि की शांति के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा है कि हिंसा की घटनाओं में शामिल उपद्रवियों एवं दंगाइयों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है। उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी में अवैध मदरसा एवं कथित मस्जिद को गिराए जाने की वजह से भड़की हिंसा की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 300 से भी ज्यादा घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।