सीएम का बड़ा प्लान- कराना होगा मदरसों का रजिस्ट्रेशन

हेमंत बिस्वा सरमा ने मदरसों को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह असम के भीतर मदरसों की संख्या को कम करना चाहते हैं

Update: 2023-01-22 05:23 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने मदरसों को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह असम के भीतर मदरसों की संख्या को कम करना चाहते हैं। जल्द ही राज्य में मदरसों के रजिस्ट्रेशन का सिस्टम लागू किया जाएगा।

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि हम राज्य में पहले चरण के अंतर्गत मदरसों की संख्या को कम करना चाहते हैं। हमारा प्लान राज्य में शिक्षा के सामान्य तरीके को लागू करना है और मदरसों के रजिस्ट्रेशन का काम इसी के अंतर्गत आरंभ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम अल्पसंख्यक समुदाय के साथ मिलकर यह काम कर रहे हैं और वह भी इस काम में हमारी खुलकर मदद कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि असम के मुख्यमंत्री इससे पहले राज्य के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत के साथ भी मदरसों में सुधारों को लेकर चर्चा कर चुके हैं। सीएम से चर्चा के बाद डीजीपी ने गुवाहाटी में आयोजित की गई प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा था कि असम के भीतर मदरसे ठीक-ठाक ढंग से संचालित किए जा रहे हैं। मदरसा चलाने वाले 68 लोगों द्वारा उनसे मुलाकात की गई है।

Tags:    

Similar News