CM का बड़ा ऐलान- हुए तीन से अधिक बच्चे तो नहीं मिलेगी सरकारी मदद

सरकार जल्द ही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दो बच्चों की सीमा लागू करेगी।

Update: 2024-01-12 05:08 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री की ओर से किए गए एक बड़े ऐलान के अंतर्गत तीन से अधिक बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को सरकारी मदद नहीं मिलेगी। सरकार जल्द ही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दो बच्चों की सीमा लागू करेगी।

अपने बयानों को लेकर आमतौर पर सुर्खियों में रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक बड़ा एलान करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की महिला उद्यमियों के लिए एक नई वित्तीय सहायता योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से शर्त रखी गई है कि सामान्य और ओबीसी श्रेणी की महिलाएं यदि सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहती है तो उनके तीन से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए।

मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए बच्चों की यह सीमा चार निर्धारित की है। दरअसल असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से महिला उद्यमिता अभियान शुरू करने का ऐलान किया गया है, मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए असम सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए आर्थिक मदद दे रही है, जिससे वह स्वयं रोजगार शुरू कर सकें।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है कि इस योजना को बच्चों की संख्या से जोड़ने के पीछे का तर्क यह सुनिश्चित करना है कि महिलाएं अपने व्यवसाय को स्थापित करने के लिए धन का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर एक महिला के चार बच्चे हैं तो उसे पैसे खर्च करने का समय कहां मिलेगा। व्यवसाय करने का समय कहां मिलेगा? उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में भाजपा सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया था कि दो से अधिक बच्चे वाले लोग जनवरी 2021 से सरकारी नौकरियों के लिए पात्र नहीं होंगे।

Tags:    

Similar News