ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन पर सीएम का ऐलान- बंद होगी यह शराब फैक्ट्री
मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ने ग्रामीणों की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बाद एक बड़ी घोषणा करते हुए
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ने ग्रामीणों की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बाद एक बड़ी घोषणा करते हुए फिरोजपुर के जींरा में स्थित शराब फैक्ट्री को बंद करने के आदेश दिए हैं। इस फैक्ट्री को बंद करने के लिए 40 गांव के किसान और ग्रामीण प्रदूषण की समस्या को लेकर महीनों से आंदोलन कर रहे थे।
मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ने फिरोजपुर के जींरा में स्थित मालब्रो शराब फैक्ट्री को बंद करने के आदेश दिए हैं। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री भगवन सिंह मान ने कहा है कि पंजाब के पानी, हवा और धरती की शुद्धता के लिए लोकहितों को ध्यान में रखते हुए और कानून के जानकारों की राय के बाद पंजाब सरकार की ओर से फिरोजपुर के जींरा में स्थित मालब्रो शराब फैक्ट्री को तुरंत प्रभाव से बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने कहा है कि अगर सरकार के बनाए कोई कानून को कोई अपने हाथ में लेगा, चाहे वह कानून प्रदूषण से संबंधित हो, मान इनिंग से संबंधित हो या जो पंजाब के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना ही बड़ा इंसान क्यों नहीं हो।