सीएम का ऐलान- तमिलनाडु में नहीं लागू करेंगे CAA- जो उखाड़ना है...
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने को भाजपा के डूबते जहाज को बचाने की कोशिश बताया है।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से समान नागरिक संहिता को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन के संबंध में मुख्यमंत्री स्टालिन की ओर से बड़ा ऐलान करते हुए कहा गया है कि वह तमिलनाडु में नागरिक संशोधन अधिनियम को लागू नहीं करेंगे।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि तमिलनाडु में नागरिक संशोधन अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा। हमारी सरकार राज्य में किसी भी हालत में सीएए को लागू करने वाली नहीं है।
केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए सीएए को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के ऊपर निशाना साधने वाले मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के प्रयास में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले का के नियमों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने को भाजपा के डूबते जहाज को बचाने की कोशिश बताया है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के विभाजनकारी एजेंडे ने नागरिकता अधिनियम को डूबते जहाज को बचाने का हथियार बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को मानवता के प्रतीक से धर्म और नस्ल के आधार पर भेदभाव के उपकरण में बदल दिया गया है।