CM की सर्वदलीय बैठक आज-संपूर्ण लॉकडाउन पर हो सकता फैसला

बेकाबू होते कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बचने के लिए सरकार जद्दोजद कर रही है।

Update: 2021-04-10 06:25 GMT

मुम्बई। बेकाबू होती कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बचने के लिए सरकार जद्दोजद कर रही है। सरकार कोरोना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में पाबंदियां दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। मगर कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। आज देश में 1 दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 1 लाख 45 हजार कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने देश में बढ़ते कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज्य में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर फैसला हो सकता है।

विदित हो कि महाराष्ट्र में अभी भी कुछ जगह पर लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू चल रहा है। महाराष्ट्र में इन दिनों वीकेन्ड लॉकडाउन भी लगाया गया है।



Tags:    

Similar News