विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की CM योगी ने बागपत में की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री योगी ने बागपत का एक दिवसीय भ्रमण कर सभागार में शासन की शीर्ष प्राथमिकता के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की

Update: 2022-09-11 15:35 GMT

बागपत से उस्मान मनव्वर

बागपत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद बागपत का एक दिवसीय भ्रमण किया। रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की शीर्ष प्राथमिकता के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति के बारे में तथा मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओ / निर्माणाधीन परियोजाओं को परखने से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले के संबधित अधिकारियों को कठोर दिशा निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी राज कमल यादव ने जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यों की पी०पी०टी० के माध्यम से मुख्यमंत्री को विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही डीएम ने जानकारी देकर बताया कि जनपद की माह अगस्त 2022 की उपलब्धियों के बारे में प्रकाश डाला गया जिसमें विकास कार्यों में जनपद प्रदेश में चौथे स्थान पर जिसमें जनपद को 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। शिकायतों के निस्तारण में आईजीआरएस पोर्टल में प्रदेश में अगस्त माह में आठवां स्थान पर रहा ग्राम पंचायतों द्वारा गेटवे पोर्टल के माध्यम से भुगतान करने में जनपद का प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त रहा, आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में तीसरे स्थान पर बागपत है जिसमें कार्ड से इलाज कराने में प्रदेश में सातवें स्थान पर है सहकारी देय की वसूली में जनपद ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जनपद में मुख्यतः रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जल जीवन मिशन एवं अटल भू-जल योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो, नलकूप, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनपद में 206 करोड़ 63 लाख 26 हजार रुपए किसानों के खाते में 11 किस्तों के माध्यम से जा चुके हैं, किसानो को गन्ने की खेती के अलावा अन्य फसलो को भी उगाने के लिए प्रोत्साहित करने, निराश्रित गोवंशो का समुचित रख-रखाव, टीकाकरण, चिकित्सा उपचार आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

जिलाधिकारी  राजकमल यादव ने सजल बागपत अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त प्राचीन/विलुप्त/ अतिक्रमित बरसाती नालों/ नदियों को पुनर्जीवित करना जीर्णोद्धार करने का कार्य किया गया है तीन से चार शताब्दी पुराने बुढ़ेडा 20 किलोमीटर लंबे नाले का पुनर्जीवित श्रमदान अभियान के माध्यम से किया गया जिसको लघु फिल्म के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवलोकित कराया ।

बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बूस्टर डोज का जो लक्ष्य है उसके सापेक्ष कार्य करें और बूस्टर डोज मंगाई जाने के लिए पत्राचार किया जाए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ एटीएम स्थापित कराए जाएं और हेल्थ एटीएम को संचालित करने वालों को अच्छी जगह प्रशिक्षण दिलाया जाए। बेसिक शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा बच्चों की ड्रेस के पैसे जो अभिभावकों के खाते में भेजे जाते हैं उसके प्रति अभिभावकों को जागरूक किया जाए ड्रेस के पैसा से ड्रेस ही क्रय की जाए अन्य जगह उन पैसों का उपयोग ना किया जाए सभी छात्र छात्राओं पर ड्रेस अवश्य हो अभिभावकों के साथ अध्यापक बैठक करें बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था प्रत्येक विद्यालय में होनी चाहिए उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में लाइब्रेरी स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए और पुरातन छात्र छात्राओं का ग्रुप बनाकर उनसे संवाद किया जाए। मुख्यमंत्री ने जल निगम को निर्देश दिए कि हर घर नल योजना सक्रिय रूप से संचालित की जाए इससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त होना चाहिए।


मुख्यमंत्री ने कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि एलइडी स्ट्रीट लाइट किसी भी सरकारी भवन या निजी भवन पर बाहर की तरफ दिन में नहीं जलनी चाहिए इसमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है लाइट का सदुपयोग किया जाए। उन्होंने पॉलिथीन प्लास्टिक को पूर्णतया बंद करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है अगर पॉलिथीन प्लास्टिक का इस्तेमाल करेंगे तो गंदगी बरकरार बनी रहेगी इसलिए पॉलिथीन और प्लास्टिक का त्याग किया जाए और नगरीय क्षेत्रों को अधिक से अधिक स्वच्छ बनाए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने रोजगार सर्जन के अंतर्गत रोजगार मेला लगाए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराई जाए इसमें जनप्रतिनिधियों को भी अवश्य बुलाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि विकास कार्य को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए और उनकी थर्ड पार्टी के माध्यम से निरीक्षण भी कराया जाए किसी भी विकास कार्य में गुणवत्ता ना पाए जाने पर और मानक के अनुरूप कार्य न करने पर उनके प्रति कड़ी कार्रवाई की जाएगी । मुख्यमंत्री ने आत्म निर्भर गांव के साथ आत्मनिर्भर नगर निकाय बनाए जाने की परिकल्पना को साकार करने के संबंधित को निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री ने कहा अगर कोई कर चोरी करता है या अवैध कार्य करता है तो ऐसे व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि वह अपने विभागो के माहवार लक्ष्यों का निर्धारण करके उनको प्रत्येक माह पूर्ण कराये तथा पूर्ण कार्यों का उद्घाटन मा० सांसद / विधायकगणो जनप्रतिनिधियो के माध्यम से अवश्य कराये जाने के निर्देश दिये गये। मा० मुख्यमंत्री जी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि बालिकाओं, महिलाओं से संबंधित अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरूद्व कठोरतम कार्यवाही की जाये तथा बालिका / महिला अपराधों की जांच को समय से पूर्ण कराकर लिप्त अपराधियों को दंडित कराने के कड़े निर्देश दिये । मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अपराधी में कानून का भय होना चाहिए अगर पुलिस का सायरन बजे तो अपराधी उस क्षेत्र में नजर नहीं आना चाहिए अपराधी के अंदर पुलिस का भय हो और अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। इसके अलावा ने मुख्यमंत्री ने जनपद पर प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद किया और उनके क्षेत्र से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर सांसद डा० सत्यपाल सिंह, राज्यमंत्री बन पर्यावरण जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन के०पी० मलिक जी, राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह, माननीय बागपत विधायक श्री योगेश धामा , छपरौली विधायक अजय तोमर, जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, ए०डी०जी० मेरठ राजीव सब्बरवाल, आयुक्त मेरठ सुरेन्द्र सिंह, आई०जी० मेरठ प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी राजकमल यादव, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सीएम योगी की सुरक्षा के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि नौ एएसपी, 15 सीओ, 30 इंस्पेक्टर, 250 एसआई, 30 महिला एसआई, 580 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 35 महिला कांस्टेबल, 50 यातायात पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। इनके अलावा तीन कंपनी पीएसी व चार फायर टेंडर भी तैनात रहें।

Tags:    

Similar News