पैतृक गांव जाने को उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी का जोरदार स्वागत

यहां मुख्यमंत्री मां गढ़वासनी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए।;

Update: 2025-02-06 07:12 GMT

देहरादून। भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव जाने को उत्तराखंड पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया।

हेलीकॉप्टर के माध्यम से राजधानी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचे हैं। यहां मुख्यमंत्री मां गढ़वासनी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के पौधे भी लगाए गए।

अब इसके बाद मुख्यमंत्री महायोगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में 100 फीट तिरंगा पार्क का अनावरण करेंगे।Full View

Tags:    

Similar News