सड़क निर्माण में गोलमाल से CM खफा- 2 XEN व 16 अभियंता सस्पेंड

सस्पेंशन की इस कार्यवाही से घोटाला करने में विश्वास रखने वाले अफसरों में हड़कंप मच गया है।

Update: 2024-11-29 06:58 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सड़क निर्माण के दौरान किए गए घोटाले को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई है। सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग तथा मानकों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर एक अधीक्षण अभियंता, दो अधिशासी अभियंता, चार सहायक अभियंता एवं सात अवर अभियंता निलंबित कर दिए गए हैं। बड़े पैमाने पर की गई सस्पेंशन की इस कार्यवाही से घोटाला करने में विश्वास रखने वाले अफसरों में हड़कंप मच गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग तथा मानकों के उल्लंघन की पुष्टि होने के बाद की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत एक अधीक्षण अभियंता, दो अधिशासी अभियंता, चार सहायक अभियंता एवं सात अवर अभियंता को निलंबित करने का फरमान जारी किया गया है।

जानकारी मिल रही है कि कुछ अन्य जनपदों में भी सड़क निर्माण के दौरान इसी तरह की खामियां मिलने की सूचना सरकार के पास पहुंच रही है, जिससे समझा जा रहा है कि जल्द ही कुछ और अभियंताओं पर के ऊपर भी शासन की निलंबन की गाज गिर सकती है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बनाई गई सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता की जांच पड़ताल कराई गई है।

जांच के दौरान हरदोई जनपद की चार सड़कों में घनी अनियमितताएं होना पाई गई है, जिसके बाद शासन ने बड़े पैमाने पर निलंबन की यह कार्रवाई अमल में लाई है।Full View

Tags:    

Similar News