बोले सीएम- जरूरतमंद लोगों का इलाज कराएगी सरकार
योगी आदित्यनाथ ने सभी को मदद का भरोसा दिया है।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पहुंचे गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक रूप से असमर्थ लोगों ने सीएम से मदद की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जिन जरूरतमंद लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है उनके इलाज का खर्च उनकी सरकार उठाएगी।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आए तकरीबन 300 लोगों से मुलाकात की और एक-एक करके उनकी समस्याओं को सुना।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्याओं के निस्तारण के लिए पीड़ितों को आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को हस्तगत किये और लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी अपनी समस्या को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार की ओर से सभी लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता संबंधित प्रार्थना पत्र लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे थे। योगी आदित्यनाथ ने सभी को मदद का भरोसा दिया है।