इस्तीफे के सवाल पर भड़के सीएम ने मीडियाकर्मी का माइक हटाया
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण घोटाले में हुई जांच के दायरे में आ चुके हैं।
बेंगलुरु। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जमीन घोटाला मामले में लोकायुक्त टीम की जांच को लेकर पूछे गए इस्तीफे के सवाल पर इतनी बुरी तरह से भड़क उठे कि उन्होंने मीडिया कर्मी के माइक को हटाते हुए कहा कि जब मैं इस्तीफा दूंगा तुम्हें कॉल करके बता दूंगा।
बृहस्पतिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक मीडिया कर्मी की बात पर उस समय भड़क गए, जब रिपोर्टर ने उनसे पूछ लिया कि जमीन घोटाले में जांच शुरू होने के चलते इस्तीफा कब दे रहे हैं?
सिद्धारमैया ने यह बात सुनते ही रिपोर्टर का माइक झटक दिया और कहा कि जब जरूरत होगी तब कॉल करके बता दूंगा।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण घोटाले में हुई जांच के दायरे में आ चुके हैं। कर्नाटक के गवर्नर की ओर से दिए गए जांच के आदेशों पर हाई कोर्ट की लगी मोहर के बाद लोकायुक्त की जांच शुरू हो गई है, जिसके चलते उनके खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज हो सकता है।