सीएम ने कांवड़ियों का किया चरण वंदन- हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल
मेरा दायित्व है कि शिव भगत जो हमारी संस्कृति को आगे ले जा रहे हैं उनका अभिनंदन करूं।
हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में मंगलवार को कांवड़ियों का चरण वंदन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां गंगा के तट पर देश भर से करोड़ों की तादाद में शिव भक्त देवभूमि में जल लेने आते हैं। हम सब उनका स्वागत अभिनंदन कर रहे है। उन्होंने कहा,“मैं प्रदेश का मुख्य सेवक हूं। मेरा दायित्व है कि शिव भगत जो हमारी संस्कृति को आगे ले जा रहे हैं उनका अभिनंदन करूं। उनका स्वागत करूं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश की परिपाटी है ‘अतिथि देवो भव’ उस संस्कृति के तहत प्रतीकात्मक रूप से हम लोगों ने शिव भक्तों का स्वागत किया है। वहीं उन्होंने कहा कि कांवड़िए देव भूमि से जल उठा कर सुरक्षित अपने गंतव्य को जाए यही हमारी प्राथमिकता है।
वहीं मुख्यमंत्री ने शिव भक्त कावड़ियों से कहा कि जो नियम, जो अनुशासन और कावड लाने ले जाने का जो नियम होता है और यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि उनकी यात्रा भी सुरक्षित हो और यात्रा करवाने वाले लोगों को भी किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखने की अपील की।
गौरतलब है कि हरिद्वार में कांवड़ मेला अपनी चरम सीमा पर चल रहा है। अभी तक करीब दो करोड़ से ज्यादा कांवड़िए गंगाजल लेकर हरिद्वार से रवाना हो गए हैं।
वहीं आज कांवड़ियों पर हर की पौड़ी से नारसन बॉर्डर तक हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए। वहीं शाम को ओम पुल पर ही भजन संध्या आयोजित की गई।