CHC को मिली MNCU वार्ड की सौगात- केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
हापुड। सरकार की ओर से सीएचसी को एमएनसीयू वार्ड की सौगात दी गई है। नवजात शिशु एवं उनकी माताओं के लिए बनाए गए 10 बेड वाले मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट हेल्थ केंद्र का केंद्रीय राज्य मंत्री ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।
शुक्रवार को जनपद हापुड़ के धौलाना स्थित सीएचसी पर निर्मित किए गए 10 बैडस वाले मदर एंड चाइल्ड केयर हेल्थ यूनिट केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भारी करतल ध्वनि के बीच विधिवत फीता काटकर किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अत्यधिक चिंतित है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
धौलाना स्थित सीएचसी पर निर्मित किए गए 10 बैड्स वाले मदर एंड चाइल्ड केयर हेल्थ यूनिट के माध्यम से नवजात शिशुओं के साथ उनकी माताओं को भी भारी राहत मिलेगी। केंद्र के आरंभ होने से नवजात शिशु के साथ उनकी माताओं की भी देखभाल ठीक ढंग से की जा सकेगी, जिससे जन्म और मृत्यु दर को आसानी के साथ कम किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि नवजात शिशु और उसकी माता की देखभाल समय पर किया जाना जरूरी है। सीएचसी पर इसकी काफी आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसे सरकार द्वारा पूरा किया गया है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।