वी एन दत्त ने नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अध्यक्ष का पदभार संभाला
वीरेंद्र नाथ दत्त ने कंपनी की उर्वरक बिक्री को विगत दो वर्षों में 32 प्रतिशत वृद्धि के साथ 43 लाख मी.टन से 57 लाख मी.टन तक पहुँचाने में मुख्य भूमिका निभाई है।;
नई दिल्ली । वीरेंद्र नाथ दत्त डायरेक्टर मार्केटिंग नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ( NFL) ने कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है। वीरेंद्र नाथ दत्त अक्टूबर, 2018 से कंपनी में डायरेक्टर मार्केटिंग के तौर से जुड़े हुए है।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल वीरेंद्र नाथ दत्त को फर्टिलाइजर इंडस्ट्री के अलावा गेल इंडिया और ओएनजीसी जैसी बड़ी सरकारी कम्पनियों में कार्य का 35 साल से ज्यादा का तजुर्बा है।
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में कार्यभार ग्रहण करने से पहले, वीरेंद्र नाथ दत्त गेल (इंडिया) लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे जहां वे कॉरपोरेट रणनीति, योजना और एडवोकेसी के अलावा कंपनी के देश भर में विपणन कारोबार के प्रभारी थे । वे महानगर गैस लिमिटेड, मुंबई के बोर्ड में डायरेक्टर भी रह चुके हैं ।
1995 में गेल इंडिया में कार्यभार ग्रहण करने से पहले वीरेंद्र नाथ दत्त ने ओएनजीसी में भी 10 साल तक काम किया है |
डायरेक्टर मार्केटिंग नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
के में कार्य करते हुए वीरेंद्र नाथ दत्त ने कंपनी की उर्वरक बिक्री को विगत दो वर्षों में 32 प्रतिशत वृद्धि के साथ 43 लाख मी.टन से 57 लाख मी.टन तक पहुँचाने में मुख्य भूमिका निभाई है । इस अवधि के दौरान, एनएफएल ने उर्वरक उद्योग में अखिल भारतीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।