छात्रों में सत्यनिष्ठा अनुशासन सहिष्णुता और कानून के प्रति सम्मान का भाव पैदा करे : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।
नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य सिर्फ डिग्री हासिल करना नहीं है, बल्कि एक अच्छा व्यक्ति बनना भी है। शिक्षा में नैतिक मूल्यों को शामिल करना इसलिए जरूरी है क्योंकि बिना नैतिक मूल्यों के शिक्षा समाज के लिए लाभप्रद नहीं हो सकती। हर विश्वविद्यालय का यह कर्तव्य है कि वह छात्रों में सत्यनिष्ठा, अनुशासन, सहिष्णुता और कानून के प्रति सम्मान का भाव पैदा करे। ऐसा होने पर ही छात्र किसी लोकतांत्रिक देश के सच्चे नागरिक बन सकते हैं।
Watch LIVE as President Kovind addresses the Convocation of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya in Bilaspur, Chhattisgarh https://t.co/7Owos8irDo
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 2, 2020
राष्ट्रपति का संबोधन देखने के लिए यहां क्लिक करें