राशन कार्ड धारकों को मिली राहत- मिलता रहेगा अभी मुफ्त राशन
30 सितंबर को समाप्त हो रही इस स्कीम के बावजूद अगले 3 महीने तक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन की सुविधा मिलती रहेगी।
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के गरीबों को बड़ी राहत देते हुए प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना को अगले 3 महीने तक बढ़ाने का फैसला लिया है। 30 सितंबर को समाप्त हो रही इस स्कीम के बावजूद अगले 3 महीने तक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन की सुविधा मिलती रहेगी।
बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत देश की गरीब आबादी को बड़ी राहत दी गई है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले मुफ्त राशन की अवधि में 3 महीने की बढ़ोतरी कर दी है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद सरकार की ओर से अगले 3 महीने तक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन देने का ऐलान किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस बड़े फैसले के अलावा केंद्रीय कर्मचारियों को भी सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा दिया गया है। केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में भी 4 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 30 सितंबर को समाप्त हो रही थी, वैसे इसके अगले 3 महीने तक जारी रहने की आशाएं पहले से ही लगाई जा रही थी।
त्योहारों के मौसम में सरकार की ओर से दी गई है यह बडी राहत गरीबों के लिए निश्चित तौर से एक बड़ा वरदान साबित होगी।