पीएम ने की 5G की लॉन्चिंग- देश के इन शहरों में मिलेगी सर्विस
देश की दो बड़ी मोबाइल कंपनियों ने भारत में नए युग का सूत्रपात करते हुए अपनी फाइल जी सर्विस शुरू कर दी है।
नई दिल्ली। भारत भी अब दूरसंचार क्षेत्र की नई इंटरनेट प्रणाली 5जी से लैस हो गया है। इंडियन मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में 5जी सर्विस की लांचिंग कर दी है। देश की दो बड़ी मोबाइल कंपनियों ने भारत में नए युग का सूत्रपात करते हुए अपनी फाइल जी सर्विस शुरू कर दी है।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय मोबाइल सम्मेलन यानि आईएमसी के छठे संस्करण के उद्घाटन के साथ ही देश में 5 जी सेवाओं का भी शुभारंभ किया। आईएमसी 2022 का आयोजन 01 से 04 अक्टूबर तक 'न्यू डिजिटल यूनिवर्स' विषय के साथ किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र्र्र्र मोदी द्वारा चुनिंदा 13 शहरों में आज 5 जी सेवाओें की लॉन्चिग कर दी गई है। 5जी अगले कुछ वर्षों में पूरे देश को कवर करेगा। 5जी तकनीक से निर्बाध कवरेज, उच्च डेटा दर, कम विलंबता और अत्यधिक विश्वसनीय संचार सुविधाऐं प्राप्त की जा सकेंगी। इससे ऊर्जा दक्षता, स्पेक्ट्रम दक्षता और नेटवर्क दक्षता में भी बेहतर रूप से सुधार होगा।
इस मौके पर संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान के साथ ही देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के प्रमुख भी मौजूद थे। इसमें रिलायंस जियो का संचालन करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल और वोडाफोन आइडिया के कुमार मंगलम बिरला, रिलायंस जियो के अध्यक्ष आकाश अंबानी मौजूद थे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी का भी अनावरण किया। उन्होंने रिलायंस जियो और एयरटेल के स्टॉल में 5 जी प्रौद्योगिकी के उपयोग को देखने के साथ ही स्टार्ट अप के पवेलियन में भी उनके द्वारा विकसित उपकरणों को भी देखा। इसके साथ ही सी डॉट द्वारा विकसित स्वदेशी 5जी कोर का भी अनावरण किया।
प्रधानमंत्री ने करीब एक घंटे तक प्रदर्शनी को देखा और 5 जी, 4 जी के साथ ही आईआईटी, मशीन लर्निंग जैसे अत्याधुनिक प्रोद्योगिकी को देखा।