प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को आगे बढाने का प्रस्ताव नहीं: सरकार
सरकार ने आज स्पष्ट किया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर शुरू की गयी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को आगे बढाने का उसका कोई प्रस्ताव नहीं है।
नयी दिल्ली। सरकार ने आज स्पष्ट किया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर शुरू की गयी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को आगे बढाने का उसका कोई प्रस्ताव नहीं है।
उपभोक्ता , खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के राज्य मंत्री दानवे रावसाहेब ने शुक्रवार को राज्यसभा में पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को आगे बढाने का कोई प्रस्ताव नहीं है यह योजना मौजूदा समय के लिए ही थी। यह योजना गत मार्च में कोरोना महामारी के मद्देजनर शुरू की गयी थी और इसके तहत सरकार ने करीब 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज वितरीत किया था।
एक अन्य सवाल के जवाब में रावसाहेब ने कहा कि सरकार खरीदे गये अनाज का समुचित रख रखाव करती है और किसी को भी वर्ष 2014 के बाद सार्वजनिक वितरण व्यवस्था से सड़ा गला अनाज नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार दूर दराज के क्षेत्रों में भी लोगों को निर्धारित समय पर अनाज पहुंचाने में लगी है।