यूरेशिया में सुरक्षा,समृद्धि के लिए संयुक्त प्रयास जरूरी :पीयूष

वाणिज्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा, समृद्धि और स्थिरता के लिए संयुक्त प्रयास आवश्यक है।

Update: 2020-10-27 09:44 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने यूरोशिया में कारोबार के अनुकूल माहौल बनाने में सहयोग पर बल देते हुए मंगलवार को कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा, समृद्धि और स्थिरता के लिए संयुक्त प्रयास आवश्यक है।

पीयूष गोयल ने यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शंघाई सहयाेग संगठन स्टार्टअप फोरम की प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड -19 महामारी के दौरान स्टार्टअप ने अपनी क्षमता प्रदर्शित की है। युवा उद्यमियों ऐसे डिजीटल ऐप विकसित किये हैं जिनसे कारोबार और जीवन में सरलता आयी है। उन्होेंने कहा कि एससीओ के सदस्य देशों को युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त प्रयास करने चाहिए। यह क्षेत्र की सुरक्षा, समृद्धि और स्थिरता के लिए आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि एससीओ सदस्य देश उद्यमिता के महत्व को स्वीकार करते हैं और इसके अनुकूल माहौल बनाने पर जाेर दे रहे हैं। सभी देशों को मिलकर कारोबार के अनुकूल माहौल बनाना चाहिए जिससे क्षेत्र की समस्याओं को समाधान किया जा सके।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महिला उद्यमियों को बढावा देने के लिए विशेष प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने भारत में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए किये गये उपायों का विशेष तौर पर उल्लेख किया।

Tags:    

Similar News