इंडियन रेलवे ने 44 सेमी हाई स्पीड ट्रेन सेट के लिए निकालें टेंडर

इस टेंडर के मुताबिक हाईस्पीड ट्रेनों को वंदे भारत एक्सप्रेस की शैली पर ही रेडी किया जाएगा।

Update: 2020-07-08 13:44 GMT

नई दिल्ली इंडियन रेलवे रेल के समय तालिका से लेकर रफ्तार पर खास महत्व दे रहा है। इस तरफ बीते दिन रेलवे ने मिशन 'शीघ्र' के तहत लखनऊ में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मालगाड़ी चलाई, तो अब इंडियन रेलवे ने 44 सेमी हाई स्पीड आईसीएफ रेल सेट के लिए टेंडर निकाले हैं। ये टेंडर 10 जुलाई से खुलेगा। मिनिस्ट्री ऑफ रेलवेज़ ने इसकी सूचना दी है।

रेलवे के अनुसार, कोरोना संक्रमण जैसी महामारी को देखते हुए टेंडर के लिए दस्तावेजों को मैन्युअल रूप दिए जाने के लिए उसे किसी भी जोनल रेलवे के जीएम के सेक्रेटरी के पास सबमिट किए जा सकते हैं।

रेलवे मिनिस्ट्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 44 सेमी तेज रफ्तार ट्रेन सेट के टेंडर जारी किए गए हैं, जिन्हें 10 जुलाई को 2 बजकर 15 मिनट पर खोला जाएगा। रेलवे की तरफ से साफ किया गया कि इस टेंडर की तिथि को अधिक नहीं की जाएगी।

आपको बता दें कि सेमी हाईस्पीड ट्रेनें खरीदने के लिए रेलवे ने ग्लोबल टेंडर जारी किए हैं, ताकि वंदे मातरम एक्सप्रेस जैसी ओर ट्रेनों की खरीद की जा सके। इस टेंडर से इंडियन रेलवे को शीघ्र ही सेमी हाईस्पीड ट्रेनें मिल सकेंगी, जिन्हें रेलवे कई रूटों पर ऑपरेट करेगा।

इस टेंडर के मुताबिक हाईस्पीड ट्रेनों को वंदे भारत एक्सप्रेस की शैली पर ही रेडी किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस भी ट्रेन सेट है। इसमें चार डिब्बे का एक सेट है और चार सेट को एक साथ कर एक ट्रेन बनाई गई है।

Tags:    

Similar News