सेना के रणबांकुरों पर हर भारतीय को फख्र है, 333 योद्धा सेना में शामिल
देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी से सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर आज 333 नए भारतीय युवा अफसर शनिवार को सेना का अभिन्न अंग बन गए।
देहरादून । आज देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में वर्ष 2020 पासिंग आउट परेड की बानगी देखते ही बनती थी। जब देश के 333 नए योद्धाओं को पाकर देश के हर नागरिक का सीना शान से चौड़ा हुआ। भारतीय सेना ऐसे ही जांबाज़ जवानों से बनी है, जिन्हें देख दुश्मन थर-थर कांपने लगता है। जिन योद्धाओं को देखकर आतंकियों को काल याद आता है। हमारे यही जवान आपदा के समय में जीवनदाता भी बन जाते हैं। सेना के नए रणबांकुरों पर आज देश का हर नागरिक फक्र महसूस कर रहा है और भविष्य के लिए उनको हर कोई आशीर्वाद दे रहा है।
देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर आज 333 नए भारतीय युवा अफसर शनिवार को सेना का अभिन्न अंग बन गए। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने बतौर निरीक्षण अधिकारी परेड की सलामी ली
व अफसरों को मेडल प्रदान किए। आईएमए में पासिंग आउट परेड में कुल 423 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। पासिंग आउट परेड पर इस बार कोरोना का असर दिखा। परेड में शामिल सभी अफसरों ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्ण रूप से पालन किया।
सेना प्रमुख जनरल नरवाणे ने अकादमी के कमानडेंट ले. जनरल जयवीर सिंह नेगी व परेड कमांडर शिव कुमार के साथ परेड का निरीक्षण कर पासिंग आउट बैच के जेंटलमैन कैडेटों से सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने युवा अफसरों से चरित्र, अनुशासन व सत्यनिष्ठा के साथ नई जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। सेना प्रमुख ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारतीय सेना की अपनी अलग पहचान है। सेना की इस परंपरा को बनाए रखने की जिम्मेदारी युवा अफसरों की है।
इंडियन मिलिट्री एकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड में आज 333 अफसर भारतीय सेना में नए योद्धाओं के रूप में शामिल हो गए। इनमें सैनिक बहुल प्रदेश उत्तराखंड के 31 युवा सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। साथ ही नौ मित्र देशों के 90 जेंटलमैन कैडेट भी पास आउट हुए हैं। पासिंग आउट कोर्स के जेंटलमैन कैडेट आकाशदीप सिंह ढिल्लो को इंडियन मिलिट्री एकेडमी के सबसे प्रतिष्ठित सोर्ड ऑफ ऑनर और ऑडर्र ऑफ मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जेंटलमैन कैडेट शिव कुमार चौहान को गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। परेड के दौरान रिव्यूइंग ऑफिसर ने आईएमए में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेटों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्रदान किए। वियतनाम के कैडेट दोन वॉन सोन को श्रेष्ठ विदेशी कैडेट का पुरस्कार दिया गया। चैंपियन कंपनी अलामीन व सिंगढ़ को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर प्रदान किया गया।
इन्हें मिला पदक
-स्वार्ड ऑफ ऑनर- बटालियन अंडर ऑफिसर आकाशदीप सिंह ढिल्लो
-स्वर्ण पदक- एकेडमी अंडर आफिसर शिव कुमार चौहान
-रजत पदक -एकेडमी कैडेट एज्युडेंट सक्षम राणा
-कांस्य पदक-सीनियर अंडर आफिसर सूरज सिंह
-रजत पदक (टीजीसी)-जूनियर अंडर आफिसर भरत योगेन्द्र
-श्रेष्ठ विदेशी कैडेट-दोन वॉन सोन (वियतनाम)
-सीआईएस बैनर-केरेन व सिंगढ़
इंडियन मिलट्री अकैडमी के ड्रिल स्क्वायर पर शनिवार सुबह को आयोजित 146वें रेगुलर कोर्स व समानांतर कोर्सों की दीक्षांत परेड (पीओपी) में सीना चौड़ा करते हुए और कदमताल करते हुए 423 युवा सैन्य अफसर निकले तो उपस्थित लोगों ने तालियों से जोरदार स्वागत किया।
इस देश को मिले इतने ऑफिसर
भारत -333 श्रीलंका- 01 अफगानिस्तान-48 भूटान -13
तजाकिस्तान-18 फिजी-02
मालदीव- 03 मारिशस-03 वियतनाम- 01
पपुआ न्यू गिनी- 01