BJP सांसद व सुपरस्टार रवि किशन ने लोकसभा में उठाया ड्रग्स का मुद्दा

आज सोमवार से संसद का मानसून सत्र प्रारंभ हुआ है।

Update: 2020-09-14 12:45 GMT

नई दिल्ली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी केस में ड्रग्स लिंक सामने आने पर यह मामला सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में भी उठा। गोरखपुर से भाजपा सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग्स का विषय उठाया और कहा कि यह पड़ोसी देश की साजिश है जो भारत के विरुद्ध रची जा रही हैं। बिना देरी के लोक महत्व के विषय पर अपनी बात रखते हुए सांसद रवि किशन ने सरकार का ध्यान इस विषय की ओर खींचा। रवि किशन ने कहा कि बॉलीवुड को कहीं ना कहीं ड्रग्स ने अपने चंगुल में ले ही लिया है।

मानसून सत्र में इस गंभीर मामले को उठाने के पूर्व भी रवि किशन बॉलीवुड और भारत में ड्रग्स संयोजन के विस्तार की बात कर चुके हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच में ड्रग्स लिंक आने पर रवि किशन ने एक चैनल से बात करते हुए कहा था कि देश में हजारों करोड़ का ड्रग्स कारोबार चल रहा है। और इतने बड़े लेवल पर बॉलीवुड में ड्रग्स लिंक के सामने आने पर उन्होंने खेद जाहिर किया था और कहा था कि उन्हें यह नहीं मालूम था कि ड्रग्स ने बॉलीवुड को ऐसे अपने वश में ले लिया है। सांसद और अभिनेता रवि किशन का कहना है कि पड़ोसी देश ड्रग्स के माध्यम से देश के युवाओं को खोखला कर रहा है।

सभी इंतजामों के साथ आज सोमवार से संसद का मानसून सत्र प्रारंभ हुआ है। मानसून सत्र की शुरुआत में आज पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी, कन्याकुमारी से सांसद एच. वसंत कुमार, विख्यात गायक पं. जसराज तथा दिवंगत पूर्व सांसदों को सदन की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही देश की एकता-अखंडता की रक्षा हेतु शहीद हुए सशस्त्र सेना, अर्धसैनिक बलों के बहादुर सैनिकों व पुलिस बल के वीर जवानों को नमन किया। साथ ही सभी कोरोना योद्धाओं, डॉक्‍टर्स, चिकित्साकर्मियों, सफाइकर्मियों, पुलिसकर्मियों व स्वयंसेवकों को भी याद किया गया।

Tags:    

Similar News