पन्द्रह सदस्यों ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 15 नवनिर्वाचित सदस्यों को आज सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी।
नयी दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 15 नवनिर्वाचित सदस्यों को आज सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी।
कोविड महामारी के मद्देनजर विशेष परिस्थितियों में विशेष सुरक्षा तथा एहतियाती उपायों के साथ शुरू हुए मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वेंकैया नायडू ने नये सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी।
शपथ लेने वाले सदस्यों में द्रविड़ मुनेत्र कषगम के तिरूचि शिवा और तेलंगाना राष्ट्र समिति के के़ केशव राव फिर से चुने गये हैं। इन दोनों का कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ था। ये दोनों क्रमश तमिलनाडु और तेेलंगाना का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शपथ लेने वाले अन्य सदस्यों में अमम से चुने गये निर्दलीय अजीत कुमार भूयान , छत्तीसगढ से कांग्रेस की ओर से चुनी गयी फूलो देवी नेताम, झारखंड से झामुमो की ओर से चुने गये शिबू सोरेन, केरल से लोकतांत्रिक जनता दल के एम वी श्रेयांस, महाराष्ट्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की डा फोजिया खान, मेघालय से एनपीपी के वानविराय वखारलुखी,
तमिलनाडु से द्रमुक के एनआर इलांगो, द्रमुक के ही ए पी सेल्यूरास , तेलंगाना से टीआरएस के के आर सुरेश रेड्डी, उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सैयद जफर इस्लाम , इसी राज्य से भाजपा के ही जयप्रकाश निषाद , पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की अर्पिता घोष और इसी राज्य से तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी शामिल थे।
पांच सदस्यों ने हिन्दी, चार ने अंग्रेजी, तीन ने तमिल , दो ने बंगाली और एक ने मराठी में शपथ ली।
वार्ता