UP में बसों की यात्रा हुई सस्ती- परिवहन निगम ने किराए में की 10% की...

उन्होंने बताया है कि यह कटौती 22 मार्च से लेकर 23 अप्रैल तक की अवधि के लिए की गई है।;

Update: 2025-03-22 10:15 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का सफर अब सस्ता हो गया है। राज्य परिवहन निगम द्वारा चलाई जाने वाली एसी बसों के किराए में दस फीसदी तक की कटौती की गई है। कटौती के लिए समय सीमा का भी निर्धारण किया गया है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया है कि सरकार की ओर से राज्य परिवहन निगम द्वारा चलाई जाने वाली एसी बसों के किराए में 10% तक की कमी की गई है। उन्होंने बताया है कि यह कटौती 22 मार्च से लेकर 23 अप्रैल तक की अवधि के लिए की गई है।

उन्होंने बताया है कि इससे पहले भी यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य परिवहन निगम द्वारा बसों के किराए में कटौती की गई थी।

मंत्री ने कहा है कि पैसेंजर को कम किराए में बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन निगम की ओर से ऐसा किया गया है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि 22 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा विभिन्न मार्गों पर संचालित की जा रही सभी वातानुकूलित बसों के किराए में न्यूनतम 10% तक की कमी की गई है।Full View

Tags:    

Similar News