नदी की जमीन पर बने मकानों एवं दुकानों पर चला बुलडोजर- पुलिस ने भांजी..
नदी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए मकानों एवं दुकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
लखनऊ। नदी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए अकबरपुर में बनाए गए मकानों एवं दुकानों पर आज प्रशासन बुलडोजर चलाते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। विरोध किए जाने पर पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए लोगों को मौके से खदेड़ा। बाद में हाईकोर्ट पहुंचे लोगों की शिकायत पर अदालत ने चार हफ्तों के लिए बुलडोजर कार्यवाही पर रोक लगा दी है।
बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन के दस्तों ने कुकरेल रिवर फ्रंट दायरे में आने वाले अकबरपुर की अवैध बस्ती एवं बाजार पर सवेरे बुलडोजर चलाने का सिलसिला शुरू कर दिया। प्रशासन के दस्ते ने सबसे पहले उन कारोबारियों एवं परिवारों को निशाना बनाया जिनकी अपील को मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब ने सनी के दौरान खारिज कर दिया था। इसी बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने अकबरपुर में दुकानों एवं मकानों को ढहाने की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए अगले 4 सप्ताह तक मौके पर यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। अदालत की ओर से कहा गया है कि बस्ती में रह रहे निवासियों को दूसरी जगह पुनर्वासित किए जाने तक उन्हें वहां से नहीं हटाया जाए। न्याय मूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ ने यह आदेश कई याचिकाओं पर लंबी सुनवाई के बाद दिया है। मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को की जाएगी। इससे पहले अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही के दौरान पुलिस को अभियान का विरोध कर रही भीड़ पर लाठी चार्ज भी करना पड़ा था।