अतीक अहमद की कोठी पर खूब दौड़ा बुलडोजर- कर दिया तहस-नहस
दूसरों की जमीन को धोखाधड़ी से कब्जाने वाले गैंगस्टर अतीक अहमद की कोठी को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज करा दिया गया है।
देहरादून। माफिया सरगना अतीक अहमद की समस्याएं मौत के बाद कम नहीं हो रही है, दूसरों की जमीन को धोखाधड़ी से कब्जाने वाले गैंगस्टर अतीक अहमद की कोठी को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज करा दिया गया है। तकरीबन डेढ़ बीघा जमीन पर बनी यह कोठी माफिया डॉन ने नदी और नाले की जमीनों पर कब्जा करते हुए अपने ऐसो आराम के लिए बनवाई थी। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राजधानी के पटेल नगर के तुंतो वाला में रहने वाले 58 वर्षीय अतीक अहमद की तकरीर बन डेढ़ बीघा भूमि पर बनी कोठी को जमींदोज करा दिया है। बुलडोजर की सहायता से जमींदोज की गई प्रेम नगर की इस बेशकीमती जमीन पर माफिया डॉन अतीक अहमद ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बनवाते हुए अपने 5 साथियों के साथ इस जमीन पर कब्जा कर लिया था।
वर्ष 2016 में जुर्म की कहानी शुरू करते हुए कब्जा की गई जमीन के मामले की जांच के बाद पुलिस द्वारा उसके खिलाफ जालसाजी धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद अतीक अहमद ने वर्ष 2021 में शहर कोतवाली क्षेत्र की दो जमीनों को धोखाधड़ी से बेच डाला और 2 लोगों के साथ तकरीबन एक करोड़ से भी ज्यादा की धोखाधड़ी कर खुद धन्ना सेठ बन गया। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर जब पिछले साल जालसाज ओं के खिलाफ अभियान चलाया गया तो अतीक अहमद के खिलाफ भी कोतवाली पुलिस द्वारा गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होते ही अतीक अहमद शहर छोड़ कर भाग गया था, जिसके बाद पुलिस ने 25000 रुपए का इनाम घोषित कर इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह की टीम ने 4 मई को उसे गिरफ्तार कर लिया था।