UP यूपी चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान- बोली....

10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतार कर पूरे दमखम के साथ इलेक्शन लड़ेगी।;

Update: 2024-08-11 09:55 GMT

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की मतगणना में पूरी तरह से खाली हाथ रही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बड़ी घोषणा में कहा है कि निकट भविष्य में उनकी पार्टी राज्य की सभी 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतार कर पूरे दमखम के साथ इलेक्शन लड़ेगी।

रविवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

रविवार को आयोजित की गई बहुजन समाज पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि निकट भविष्य में राज्य की रिक्त हुई दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उनकी पार्टी अपने उम्मीदवार उतार कर पूरे दमखम के साथ इलेक्शन लड़ेगी।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती रविवार को राजधानी लखनऊ में पार्टी दफ्तर पर आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश इकाई के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों के साथ संगठन की समीक्षा कर रही थी।

Tags:    

Similar News