नगर निगम में रिश्वत का खेल उजागर- घूस लेते निगमकर्मी किए अरेस्ट
नगर निगम के भीतर रिश्वतखोरी के खेल का भंडाफोड़ होने के बाद अब चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद नगर निगम के भीतर खुलेआम खेले जा रहे रिश्वतखोरी के खेल को उजागर करते हुए एंटी करप्शन टीम ने डेड लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए बाबू और एक अनुचर को गिरफ्तार किया है। नगर निगम के भीतर रिश्वतखोरी के खेल का भंडाफोड़ होने के बाद अब चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।
सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की मेरठ यूनिट में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नगर निगम के भीतर छापामार कार्यवाही करते हुए हाउस टैक्स विभाग में तैनात बाबू दीपक और उसे एक अनुचर राहुल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस की टीम द्वारा अरेस्ट किया गया बाबू दीपक और अनुचर राहुल हाउस टैक्स कम करने की एवरेज में रिश्वत मांग रहे थे। पीड़ित ने विजिलेंस टीम से संपर्क कर नगर निगम में चल रहे रिश्वतखोरी के मामले की जानकारी देते हुए समस्या के निदान की गुहार लगाई थी।
सोमवार को विजिलेंस की टीम ने अपना जाल फैलाते हुए योजनाबद्ध तरीके से पीड़ित को रिश्वत देने के लिए रिश्वतखोर बाबू और अनुचर के पास पहुंच भेजा। जैसे ही दोनों ने रिश्वत के पैसे लिए वैसे ही मौके पर पहुंची विजिलेंस की टीम ने दोनों को केमिकल लगे रूपयों के साथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम रिश्वतखोरी में पकड़े गए बाबू और अनुचर को लेकर दिल्ली गेट थाने पहुंची है।