BJP का तंज- बंगलादेशी नाम आते ही चुप्पी क्यों साध लेते हैं केजरीवाल
उन्होंने कहा टुकड़े-टुकड़े गैंग के नुमाइंदे को टिकट किसने दी। राहुल और अरविन्द केजरीवाल ने दी।”;
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर आतंकवादियों, अपराधियों और अराजकतावादी ताकतों की हितैषी होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इसीलिए किसी वारदात में बंगलादेशी या रोहिंग्या घुसपैठियों का नाम सामने आने पर आम आदमी पार्टी चुप्पी साध लेती है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजत अरविंद केजरीवाल हमला बोला और कहा कि वे देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाते हैं, उसी से राजनीतिक चंदा लेते हैं और फिर किसी वारदात में उसका नाम चुप्पी भी साध लेते हैं। उन्होंने कहा, “अगर एक खान पर हमला होता है, तो श्री केजरीवाल संवाददाता सम्मेलन करने बैठ जाते हैं और जब हमलावर बंगलादेशी होता है, तो चुप्पी साध लेते हैं। क्या वो आपका रिश्तेदार लगता है।” उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और श्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों नेता बाहर से कुछ और अंदर से एक ही नजर आते हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “आप कांग्रेस के घोटालों की बात करके सत्ता में आई थीं, लेकिन अब उसकी पहचान ए- अराजकता, अलगाववाद, आतंकवाद, अफवाहें फैलाने और अपराधियों को शरण देने वालों की हो गयी है। आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है कि इन देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाना पड़ा है।” उन्होंने कहा, “अफजल गुरु की फांसी की सजा माफ कराने के लिए कौन सी गैर सरकार संगठन (एनजीओ) सामने आई, किसके रिश्तेदार और मां-बाप उसका हिस्सा थे? आतिशी और अरविन्द केजरीवाल इस मसले पर क्या अपने होठ सिले रहेंगे या कुछ बोलेंगे। उन्होंने कहा टुकड़े-टुकड़े गैंग के नुमाइंदे को टिकट किसने दी। राहुल और अरविन्द केजरीवाल ने दी।”
भाजपा नेताओं ने दिल्ली हिंसा का उल्लेख करते हुए कहा कि दिल्ली में दंगा करवाने की कोशिश किसने की, ताहिर हुसैन भले जेल में है, लेकिन अरविन्द केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकते।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी भी देश के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा बहुत बड़ा विषय है। जहां तक भाजपा की बात है, तो हमने आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की बात कही थी और मोदी सरकार का पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड ये कहता भी है। नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का काम भी हम कर रहे हैं। हमारे लिए सदैव ‘राष्ट्र प्रथम’ प्राथमिकता रही है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं, जो इन देशविरोधी ताकतों से हाथ मिलाते हैं, राजनीतिक लाभ के लिए उनसे चंदा भी पाते हैं और फिर मौन साध लेते हैं।” उन्होंने कहा कि ये डबल डेटिंग करने वाले गांधी और केजरीवाल बाहर से कुछ और अंदर से एक ही नजर आते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो या अफजल गुरु की फांसी का मुद्दा हो, इन सब विषयों पर कांग्रेस और आप इकट्ठे नजर आए। उन्होंने कहा कि 11 साल में केजरीवाल ने भाजपा के एक सवाल का जवाब नहीं दिया। आज दिल्ली की जनता जवाब मांग रही है।
वहीं श्री सचदेवा ने कहा कि एक नाबालिग जो 400 से ज्यादा फर्जी ई-मेल करता है, उसके पास डेटा कहां से आया, इसका जवाब आज तक केजरीवाल नहीं दे सके हैं। उन्होंने कहा, “जब दिल्ली में चुनाव आता है, तो शाहीन बाग, उत्तर पूर्वी दिल्ली का दंगा जैसा वाकया कैसे होने लग जाता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल आज एक- दूसरे के खिलाफ बोलने का काम कर रहे हैं, लेकिन दोनों का काम करने और बोलने का तरीका एक ही है।