मोदी की गारंटी के रूप में BJP का संकल्प पत्र जारी- लोक लुभावना घोषणा..

अगले 5 साल तक मुफ्त राशन योजना को जारी रखने का वायदा किया गया है।

Update: 2024-04-14 04:51 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले चरण के मतदान से केवल 5 दिन पहले मोदी की गारंटी के तौर पर जारी किए गये भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में महिला गरीबों एवं युवाओं के उत्थान पर फोकस किया गया है। 

रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर जारी किए गए अपने संकल्प पत्र में अगले 5 साल तक मुफ्त राशन योजना को जारी रखने का वायदा किया गया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के तौर पर जारी करते हुए कहा है कि पिछले वर्षों में करोड़ों लोगों को उद्यमी बनाने का काम भाजपा की मुद्रा योजना ने किया है। उन्होंने कहा है कि इस योजना की सफलता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस बार संकल्प लिया गया है कि मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा अब 20 लख रुपए कर दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी। 

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से केवल 5 दिन पहले पार्टी के घोषणा पत्र को जारी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश को भाजपा के संकल्प पत्र का इंतजार रहता है। इसका कारण यही है कि भारतीय जनता पार्टी में अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु के बिंदुओं को 10 वर्षों के भीतर गारंटी के तौर पर जमीन पर उतारा है। बीजेपी का संकल्प पत्र भारत के चार मजबूत स्तंभ नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब को सशक्त करता है।

Tags:    

Similar News