केजरीवाल के दांव से सकपकाई BJP बोली- तुरंत के बजाय 2 दिन बाद इस्तीफा..

नेता सुधांशु द्विवेदी ने कहा है कि केजरीवाल को इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे का समय क्यों चाहिए?

Update: 2024-09-15 11:05 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से दो दिन बाद राज्य के सीएम पद से इस्तीफा देने के ऐलान से सकपकाई भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधांशु द्विवेदी ने कहा है कि केजरीवाल को इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे का समय क्यों चाहिए?

रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ऐलान के बाद बुरी तरह से अचंभे में आई भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान और उसके लिए दो दिन बाद इस्तीफा देने की बात पर सवालिया निशान खड़ा किया है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देने के लिए आखिर 48 घंटे का समय क्यों चाहिए?

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बर्खास्त करने की डिमांड की गई थी। लेकिन रविवार को अचानक केजरीवाल की ओर से चले गए इस इस्तीफे के दांव से भारतीय जनता पार्टी एकदम अचंभे में आ गई है।Full View

Tags:    

Similar News