बीजेपी ने नगर पालिका उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है

  • भाजपा ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली,रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, और संभल जिले में नगर पालिका प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।
  • बीजेपी ने नगर पालिका उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है

Update: 2023-04-16 09:38 GMT

उत्तेर प्रदेश। यूपी निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।भारतीय जनता पार्टी की इस लिस्ट में आठ जिलों के  चेयरमैन के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।

भाजपा ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली,रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, और संभल जिले में नगर पालिका प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इसके साथ ही  बीजेपी ने मुरादाबाद नगर निगम के 80 वार्डों की लिस्ट भी जारी की है।सहारनपुर जिले में चार नगर पालिका सीट हैं, जिसमें देवबंद से विपिन कुमार, नकुड से शिव कुमार गुप्ता, गंगोह से कविता सैनी, सरसावा से वर्षा मेधा खटीक, मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट पर मीनाक्षी स्वरूप, खतौली से उमेश कुमार, शामली जिले की कांधला से नरेश सैनी कैराना से सेठपाल सिंह, शामली से अरविंद संघल, बिजनौर जिले में स्योहारा से विनीत देवरा, चांदपुर से विकास गुप्ता, नूरपुर से एमपी सिंह, किरतपुर देवेंद्र सिंह, नजीबाबाद से नकुल अग्रवाल, नहटौर से महावीर सैनी, शेरकोट से संसार सिंह, धामपुर से लीना सिंघल, नगीला से प्रहलाद कुमार कुशवाह, अफजलगढ़ से खतीजा को मैदान में उतारा। इसी तरह अमरोहा जिले में गजरौली से कमलेश आर्य, हसनपुर से राजपाल सैनी, धनौरा से राजेश सैनी, बछरायू से शुभम शर्मा, बिलारी से ज्योति सिंह, अमरोहा से शशि जैन, मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा सीट से पवन पुष्पद, रामपुर जिले की टाण्डा से मेहनाज जहां, मिलक से दीक्षा गंगवार, बिलासपुर से चित्रक मित्तल, रामपुर से मुसरेत मुजीव, संभल जिले की चंदौली से प्रियंका शर्मा और संभल से मती पारुल शर्मा को भाजपा ने नगर पालिका सीट पर प्रत्याशी बनाया है।





Tags:    

Similar News