बिहार की जंग- 10% हुई मतगणना- 90% अभी बाकी
जो आंकड़े दिख रहे हैं वह बदल सकते हैं क्योंकि लड़ाई तो कांटे की होगी ऐसा अब तक की मतगणना से साफ दिख रहा है।
पटना। बिहार चुनाव के अंतिम परिणाम लगभग रात 10 बजे तक आएंगे। कोरोना प्रोटोकॉल के चलते बिहार में मतगणना धीमी चल रही है, इसीलिए अंतिम परिणाम आने में लंबा वक्त लगेगा। जो आंकड़े दिख रहे हैं वह बदल सकते हैं क्योंकि लड़ाई तो कांटे की होगी ऐसा अब तक की मतगणना से साफ दिख रहा है। बिहार में रुझानों में बड़ा उलटफेर भी देखने को मिल सकता है। और अगर यही रुझान जीत में बदल जाते हैं तो एनडीए की बहुमत के साथ जीत होगी।
बिहार में अब तक सिर्फ 10 फ़ीसदी वोट गिने गए हैं। जिसके अब तक के परिणाम यह है कि एनडीए 130 सीटों पर आगे है वहीं महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रही है। एलजेपी 5 पर वहीं अन्य 8 पर आगे चल रही है।