पियक्कड़ों के लिए बड़ी खबर- कर ले इकट्ठा कोटा- इस दिन बंद रहेंगे ठेके

सरकार ने राजधानी में ड्राई डे की लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि इन दिनों में राजधानी के दारू के ठेके बंद रहेंगे।

Update: 2024-04-08 05:12 GMT

नई दिल्ली। सरकार की ओर से पियक्कड़ों के लिए बड़ी चेतावनी जारी करते हुए उन्हें कोटा इकट्ठा करने का मौका दिया है। सरकार ने राजधानी में ड्राई डे की लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि इन दिनों में राजधानी के दारू के ठेके बंद रहेंगे।

दिल्ली सरकार की ओर से राजधानी में ड्राई डे की लिस्ट जारी करते हुए 11 अप्रैल को ईद उल फितर, 17 अप्रैल को रामनवमी, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 23 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा और 17 जून को ईद उल जुहा के पर्व के चलते राजधानी में दारू के ठेके बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

इसके अलावा दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग के चलते 24 अप्रैल की शाम 6:00 बजे से लेकर 26 अप्रैल की शाम 6:00 बजे तक और फिर 4 जून को मतगणना वाले दिन राजधानी के भीतर ड्राई डे रहेगा।

Tags:    

Similar News