अवैध कब्जे पर बड़ा एक्शन- 23 मकानों पर चला बुलडोजर- जमींदोज हुए घर

मकानों के ध्वस्तीकरण के लिए प्रशासन की ओर से पहले ही गांव में मुनादी करा दी गई थी।

Update: 2024-09-25 10:42 GMT

बहराइच। ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को लेकर हाईकोर्ट की ओर से दिए गए आदेशों के बाद एक्शन में आए प्रशासन और पुलिस ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए 23 मकानों पर बुलडोजर चला दिया है। सुरक्षा के मददेनजर मौके पर पुलिस और पीएसी के साथ एसडीएम तथा अन्य तहसीलों के अधिकारी भी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे।

बुधवार को बहराइच जनपद की केसरगंज तहसील क्षेत्र के फखरपुर ब्लॉक के गांव पंचायत सराय जगना में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए बनाए गए 23 मकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है।

तहसील प्रशासन की ओर से यह कार्यवाही हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद अंजाम दी गई है। मकानों के ध्वस्तीकरण के लिए प्रशासन की ओर से पहले ही गांव में मुनादी करा दी गई थी।

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत सराय जगना में गाटा संख्या 92, 211 तथा 212 की जमीन खलिहान और रास्ते के लिए सरकारी दस्तावेजों में अंकित है, लेकिन इस जमीन पर गांव के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए उनके ऊपर पक्के मकान और फूंस की झोपड़ी बना ली थी। 169 से अधिक लोग अपने मकान बनाकर सरकारी जमीन पर रह रहे हैं।

बुलडोजर कार्यवाही के दौरान सुरक्षा के मददेनजर गांव में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए थे। एसडीएम एवं अन्य तहसीलों के अधिकारी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान मौके पर मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News