21 अगस्त को भारत बंद- मायावती ने दिया समर्थन- कार्यकर्ताओं से...

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पुरजोर विरोध करने के साथ इस दौरान शांति बरतने की अपील की है।

Update: 2024-08-19 11:21 GMT

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी एसटी आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले के खिलाफ दलित संगठनों की ओर से आहूत किए गए 21 अगस्त के भारत बंद को बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख ने समर्थन देते हुए इस दौरान कार्यकर्ताओं से फैसले का पुरजोर विरोध और शांति बरतने की अपील की है।

सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र शर्मा ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लिखी पोस्ट में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से आगामी 21 अगस्त को दलित संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पुरजोर विरोध करने के साथ इस दौरान शांति बरतने की अपील की है।

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के उप वर्गीकरण के फैसले का पुरजोर विरोध किया है। बसपा प्रमुख के दिशा निर्देशों के मुताबिक पार्टी के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं से अपील है कि वह पार्टी का नीला झंडा और हाथी के निशान के तहत 21 अगस्त को होने वाले भारत बंद में शामिल हो।

Tags:    

Similar News