खबरदार-अगर अहमदिया मुसलमानों को काफिर कहा- केंद्र का सख्त संदेश

किसी भी राज्य के वक्फ बोर्ड को अहमदिया संप्रदाय के मुस्लिमों को काफिर अथवा गैर मुस्लिम कहने का अधिकार नहीं है।

Update: 2023-07-22 05:45 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से देशभर के लोगों को खबरदार करते हुए कहा गया है किसी भी राज्य के वक्फ बोर्ड को अहमदिया संप्रदाय के मुस्लिमों को काफिर अथवा गैर मुस्लिम कहने का अधिकार नहीं है। केंद्र सरकार ने कहा है कि अहमदिया मुस्लिमों की मस्जिदों को गैर वक्फ संपत्ति घोषित नहीं किया जा सकता है।

देवबंदी मौलवियों के संगठन जमायतुल उलेमा द्वारा जारी किए गए फतवे के आधार पर आंध्र प्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव के खिलाफ अहमदिया मुसलमानों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि किसी भी राज्य के वक्फ बोर्ड को अहमदिया संप्रदाय के मुस्लिमों को काफिर अथवा गैर मुस्लिम कहने का अधिकार नहीं है।


आंध्र प्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव में अहमदिया मुस्लिमों को गैर मुस्लिम करार दिया गया था। केंद्र सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अहमदिया मुस्लिमों की मस्जिदों को गैर वक्त संपत्ति घोषित नहीं किया जा सकता है। अफसरों ने कहा है कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव को लिखी गई चिट्ठी में कहा है कि आप राज्य सरकार के एक निकाय हैं, आपके पास ऐसे निर्देशों को जारी करने का कोई अधिकार नहीं है।


अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि आंध्र प्रदेश वक्फ बोर्ड का प्रस्ताव बड़े पैमाने पर अहमदिया समुदाय के खिलाफ घृणा को प्रदर्शित करता है। वक्फ बोर्ड के पास अहमदिया मुस्लिमों सहित किसी भी समुदाय की धार्मिक पहचान निर्धारित करने का कोई अधिकार नहीं है।Full View

Tags:    

Similar News