NDA सरकार के गठन से पहले बोले KC त्यागी- अग्निवीर योजना की होगी समीक्षा

भारतीय जनता पार्टी की महत्वाकांक्षी अग्निवीर योजना की समीक्षा के बाद इसे खत्म किए जाने पर विचार करने की बात कही है।

Update: 2024-06-06 08:39 GMT

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड के नेता केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की महत्वाकांक्षी अग्निवीर योजना की समीक्षा के बाद इसे खत्म किए जाने पर विचार करने की बात कही है। उन्होंने यूसीसी को लेकर भी बड़ी बात कही है।

बृहस्पतिवार को जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसरी त्यागी ने केंद्र में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण और गठन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी की महत्वाकांक्षी स्कीम अग्निवीर योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जनता दल यूनाइटेड नेता केसी त्यागी ने कहा है कि सेना में युवाओं की भर्ती के लिए केंद्र की मौजूदा सरकार की ओर से लाई गई अग्निवीर योजना की समीक्षा करते हुए इसे रद्द करने पर विचार किया जाएगा।

जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्र की अग्निवीर स्कीम का चारों तरफ विरोध हुआ था और चुनाव के दौरान इसका असर भी साफ देखने को मिला है। इसलिए अग्नि वीर योजना पर दोबारा से विचार किए जाने की सख्त जरूरत है।

केसी त्यागी ने कहा है कि जिस समय केंद्र सरकार की ओर से अग्नि वीर योजना को लाया गया था, उसी समय बड़ी संख्या में देश के लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया था। उन्होंने कहा है कि केंद्र की इस अग्निवीर योजना से भारत की तीनों सेनाओं में तैनात लोगों के परिवारों के व्यक्ति भी बुरी तरह नाराज थे। इसलिए अग्नि वीर योजना में बदलाव किया जाना चाहिए।

समान नागरिक संहिता के मामले पर पूछे जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के वरिष्ठ नेता के त्यागी ने कहा है कि हम यूसीसी के समर्थन में है, लेकिन इसे लेकर सभी संबंधित पक्षों की राय जरूर ली जानी चाहिए। इसके बाद ही कोई स्टैंड लेना चाहिए। केसी त्यागी ने कहा है कि पहले भी हमारा स्टैंड यही था और आज भी हम अपने इसी स्टैंड पर कायम है।

Tags:    

Similar News