डीजल-पेट्रोल के बढते दामों को लेकर बिफरी भाकियू लोकशक्ति
कार्यकर्ताओं ने बिजली, डीजल, पैट्रोल व रसोई गैस के बढ़ते दामों का विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया।
मुजफ्फरनगर। भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष ललिता चैधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिजली, डीजल, पैट्रोल व रसोई गैस के बढ़ते दामों का विरोध करते हुए किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को 6 सूत्रीय मांग पत्र भी भेजा।
शुक्रवार को भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता महिला जिला अध्यक्ष ललिता चैधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा समय में डीजल, पैट्रोल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। डीजल के बढ़ते दामों का असर खेती-बाड़ी के कामों के अलावा बाजार में आवश्यक वस्तुओं के दामों पर भी पड़ रहा है। जिससे गरीबों व मजदूरों के सामने दो वक्त की रोटी जुटाने की समस्या खड़ी हो गई है।
किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है। चीनी मिलें गन्ने का भुगतान किसानों को नहीं दे रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है। नये कृषि कानून किसानों को पूरी तरह से परेशान कर रहे हैं। नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों की सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। बिजली के दाम प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे किसानों के साथ आम आदमी को भी आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। पुलिस और प्रशासन भाकियू पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं करता है। किसानों की फसलों का एमएसपी कानून बनाया जाना मौजूदा समय की सबसे बड़ी मांग है। वक्ताओं ने नए कृषि कानून रद्द करने के साथ डीजल, पैट्रोल और रसोई गैस तथा बिजली पर प्रदेशवासियों को सब्सिडी दिए जाने की मांग उठाई। बाद में भाकियू कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना 6 सूत्रीय मांग पत्र भेजा। ज्ञापन देने वालों में जावेद, शान मौहम्मद, शाहनजर, जिले सिंह,जावेद चैधरी आदि मुख्यरूप से मौजूद रहे।